ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया।

चौपारण : प्रखण्ड एवं अंचल में कार्यरत कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों को ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए ज्ञापन सौंपते हजारीबाग प्रखण्ड प्रमुख संघ । चौपारण में भी कई कर्मियों एवं अधिकारी हैं जो वर्षों से या यूं कहें कि जब से सरकारी नौकरी कर रहें हैं तब से अभी तक उनका न तो ट्रांसफर और नही अन्य प्रखण्ड में पोस्टिंग हुआ हैं ।चौपारण प्रमुख पूर्णिमा देवी ने चौपारण में कई कर्मियों एवं कर्मचारियों को देर से आने का प्रश्न रखी थी जो आज तक प्रखण्ड एवं अंचल के कर्मियों में देर से आने और  जाने का शिलशिला जारी हैं।

  सरकार द्वारा निर्देश दिया गया हैं कि जिस प्रखण्ड में पोस्टिंग हैं उसी प्रखण्ड में निवास करना हैं और सरकार द्वारा रहने का आवास उपलब्ध हैं फिर भी नब्बे प्रतिशत कर्मचारियों का निवास स्थान हजारीबाग हैं और हजारीबाग से आने जाने में समय नष्ट होता हैं हजारीबाग से आने जाने  वालों का समय फिक्स नही हैं न तो अंचल के कर्मचारी रहते हैं और नही प्रखण्ड का कर्मचारी मुख्यालय में रहते हैं और समय पर नहीं आने से बहुत सारे काम नहीं हो पाता है और आम जनता दूरदराज देहात से आते हैं और वापस चले जाते , जिससे बहुत  सारे कार्य  नहीं हो पाता इससे आम जनता में काफी आक्रोश है।

 

रिपोर्टर : मुकेश सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.