मुख्यालय सभागार में प्रमुख ने प्रशासन और पंसस के साथ की बैठक

हजारीबाग :    प्रखंड मुख्यालय सभागार में प्रमुख पूर्णिमा देवी ने निर्वाचित के बाद पंचायत समिति कार्यकारणी समिति की पहली बैठक शनिवार को की। बैठक में कई विभाग अधिकारियों की अनुपस्थिति पर बिफरे। कहा क्षेत्र में ऐसे अधिकारियों को रहने का अधिकार नही है, जो प्रशासनिक बैठक से गायब रहते है। प्रमुख ने कहा कि क्षेत्र का विकास पहली प्राथमिकता है। ऐसे में लापरवाह विभागीय अधिकारियों से संभव नही है। प्रखंड, अंचल सहित सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अपनी आदतें सुधार, समय से संस्थान में उपस्थित होकर निस्वार्थ सेवा भावना से जनता का कार्य करें। क्षेत्र में राजनीति प्रतिद्वंद्वी तथा जातपात, उच्च-नीच, अमीर गरीब की भावना से उठ कर क्षेत्र के विकास के लिए काम करे। कहा विभागीय अधिकारियों को निर्देश दी जा रही है। जनता के बीच पहुंच कर जनहित के कार्य जनता के हित मे करें। कहा सभी विभाग के लापरवाह अधिकारियों व कर्मियों को चिन्हित की जा रही है। बैठक में 15वें वित्त आयोग के मार्गदर्शिका से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। लंबित योजना की समीक्षा किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख पूर्णिमा देवी और संचालन बीडीओ सह सीओ प्रेमचंद सिन्हा ने किया। बैठक में बिजली, पेयजल, जनवितरण, वन विभाग के कार्यों और अधिकारियों के कार्यक्षेत्र और कार्य की समीक्षा की गई। बैठक में, विधायक प्रतिनिधि रामपाल सिंह ,उपप्रमुख प्रीती गुप्ता, विजय मधेशिया, जनार्दन सिंह, खुशबू गुप्ता, मनोज दास, सहदेव यादव, कैलाश भुइयां, नरेश चंद पांडेय, शम्भू दांगी, विनय चंद्रवंशी, मुकेश नायक, युगल ठाकुर, रेखा देवी, इंदु देवी सहित 32 निर्वाचित पंसस उपस्थित थे।

रिपोर्टर : मुकेश सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.