चौपारण पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 24 घंटे में चोरी गई लकड़ी और ट्रक एवम 5 चोर पकड़े गए।

हजारीबाग :   चौपारण थाना में शनिवार को बरही डीएसपी नाज़िर अख्तर प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों से कही। डीएसपी ने बताया कि 29 जुलाई को स्थानीय थाना में जीटी रोड महुदी-बारा के यशवंत सिंह पिता कामख्या सिंह ने लकडी लदे ट्रक संख्या एनएल01के/3821 चोरी होने की शिकायत किया था। थाना प्रभारी ने ने थाना कांड संख्या 216/22 दर्ज कर डीएसपी के निर्देश पर टीम गठन कर ट्रक बरामदगी को लेकर अभियान शुरू कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों में ओम प्रकाश 24 वर्ष पिता पिता स्व विन्देश्वर यादव ग्राम हैरुचक मठिया थाना सकुरा बाद, सौरभ कुमार 20 वर्ष पिता स्व बसंत यादव ग्राम पंच महला थाना सदर, नीतीश कुमार 19 वर्ष पिता अनिल यादव ग्राम इस्मालचक थाना काको जिला जहानाबाद तथा विकाश कुमार 25 वर्ष पिता विजय कुमार और उत्तम कुमार 25 वर्ष रामाशीष यादव दोनों का ग्राम कोडीहरा थाना मसौढ़ी जिला पटना के नाम शामिल है। थाना प्रभारी ने बताया कि जीटी रोड महुदी बारा से लकड़ी लदे ट्रक टपकाने में अपराधियों द्वारा प्रयोग किया गया बलोरो कार संख्या बीआर01ईडब्लू/8035 तथा अपराधियों के पास से विभिन्न कंपनी के छह मोबाईल बरामद किया गया।

रिपोर्टर :  मुकेश सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.