चौपारण प्रखंड के दैहर प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

चौपारण: प्रखंड के ग्राम पंचायत दैहर के सभागार में दिनांक 31.7.2022 दिन रविवार को वर्ष 2022 में उत्तीर्ण वैसे बच्चे जो 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में 60% से ज्यादा अंक हासिल किए हैं, उनके सम्मान में मुखिया श्री ब्रह्मदेव भुइयां ने समारोह की अध्यक्षता की। समारोह में आमंत्रित शिक्षाविद बालेश्वर राम, विजय पांडे, चंद्रभूषण लाल, श्याम कृष्ण पांडे एवं वीरेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ब्रह्मदेव भुइयां द्वारा बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पंचायत वासियों की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। होनहार बच्चों को प्रोत्साहित एवं मार्गदर्शन दिया गया। बच्चों में खुशी की लहर देखने को मिली। उपस्थित ग्रामीणों एवं अतिथियों के द्वारा आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है। दैहर पंचायत की भविष्य की गाथा लिखने में एक लकीर के रूप में काम आएगा। बच्चों को दे हर पंचायत की ओर से मेडल देकर सम्मानित किया गया। दसवीं कक्षा में कुल 43 बच्चे 60% से ज्यादा अंक हासिल किए हैं, उज्जवल कुमार दांगी 86.4% एवं आकृति पांडे 85% लाई। बच्चों के मनोबल बढ़ाने के लिए यह प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन किया गया। 12वीं कक्षा में रोशन राज 97.8% अंक प्राप्त कर हजारीबाग जिला टॉपर में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं, इनके साथ ही ललन कुमार दांगी 90.6% श्याम कुमार 80% अंक लाकर दैहर पंचायत का नाम रोशन किया। आयोजन में मुख्य रूप से अशोक सिंह, करुणावर पांडे, नरेश सिंह, धीरेंद्र दांगी, रामानंद दांगी, भीमराना विकास, कुशवाहा, मुकेश दांगी, बाबूलाल दांगी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट : मुकेश सिंह 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.