पंचायत समिति ने आंगनबाड़ी केंद्र में मनाया विश्व मातृ स्तन पान दिवस,

हजारीबाग :     चौपारण  प्रखण्ड के ग्राम पंचायत करमा के ग्राम करमा में विश्व स्तन पान दिवस मनाया गया । करमा पंचायत के भाग एक से निर्वाचित पंचायत समिति ने कार्यक्रम के उद्घटान करते हुए कहा कि स्तन पान से कैंसर जैसे विमारिया नही होती हैं । मां बच्चों के  जन्म के साथ ही एक घंटे के बाद स्तन पान कराने से बच्चों को वह दूध अमृत का समान होता हैं एक घंटे के अंदर स्तन पान कराने से बच्चों स्वास्थ्य रोग प्रतिरोधक क्षमता से परिपूर्ण होता हैं ।जल्द उसे कोई बीमारी नही होती हैं ।विश्व में आज अधिकार महिलाएं अपने बच्चों को स्तन पान नही कराना चाहती हैं लेकिन स्तन पान से मां को बहुत  सारी विमारिया से बच्चा रक्षा भी करता हैं इसलिए प्रत्येक माँ को अपने बच्चों को स्तन पान कराना चाहिए । इस अवसर पर सेविका बंटी देवी ,भाग एक कि सेविका सहायिका एवं महिलाएं कई  लोग उपस्थिति थी ।

रिपोर्टर : मुकेश सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.