चौरदाहा बॉर्डर पर बालू का हो रहा अवैध कारोबार

हजारीबाग :   चौपारण प्रखंड से 18 किलोमीटर  झारखंड बॉर्डर इन दिनों बालू का अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा प्रशासन को  मिल जाती  मोटी रकम और रात के अंधेरे में  बालू के तस्कर एक्टिव हो जाते है और रात भर ट्रैक्टर और ट्रक से बालू  को ढोया जाता इस काम में बताया जाता है कि लगभग सफेदपोश चौपारण से ही है बालू जब मंडी में आता है 4000 से 4500 ट्रैक्टर बेचा जाता है और रात के अंधेरे में नदी से ट्रक में भरकर बालू को बिहार भेजा जाता  इस काम में बहुत सारे लोग शामिल और उन पर बड़े-बड़े नेता का संरक्षण प्राप्त है ऐसा भी बताया जाता है कि कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन पर पुलिस चाह कर भी हाथ नहीं डाल पाते  इस खेल में लगभग 50 से 60 ट्रेक्टर रात में निकाला जाता है, इसी तरह चलता रहा माफिया लोग का राज हो जाएगा और राजस्व का हानि होगा।

 रिपोर्टर : मुकेश सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.