सौहार्द वातावरण में मनाएं मुहर्रम का त्योहार

चौपारण : थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर शान्ती समिति का बैठक शुक्रवार को हुआ.बैठक की अध्यक्षता प्रमुख पूर्णिमा देवी ने किया.बैठक में एसडीओ पूनम कुजूर, डीएसपी नाजीर अख्तर,  उप प्रमुख प्रिती गुप्ता,बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा, थाना प्रभारी शम्भू नन्द ईश्वर, जिला परिषद राकेश रंजन सहित बड़ी संख्या में दोनो समुदाय के प्रबुद्ध जनों ने भाग लिया. बैठक में उपस्थिति लोगों ने आगामी मुहर्रम को शान्तीपूर्ण व सौहार्द्र वातारण में मनाने पर अपना अपना विचार रखा. प्रमुख पूर्णिमा देवी ने कहा कि  चौपारण प्रखण्ड में भाई चारगी का मिशाल बना रहे.यहां हिन्दू मुस्लिम दोनो समुदाय मिलकर त्योहार मनाते है. एसडीओ पूनम कुजूर ने प्रखण्ड वासियो से अपील किया कि आपसी भाईचारगी के साथ मुहर्रम का त्योहार मनाएं.बैठक में  डीएसपी नाजीर अख्तर,उदय राणा, मुकुन्द साव,राजेन्द्र चंद्रवंशी, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष राजदेव यादव, मुखिया मंटू सिंह, अर्जुन पांडेय,संतोष सिंह,मोहन साव,दशरथ यादव, मो हेलाल अख्तर, बिनोद सिंह,रणधीर प्रसाद, शौकत खान,जनार्दन सिंह, मो फैजान, मो अतहर, टुन्नू बर्णवाल, बालेश्वर साव, कलामुद्दीन अंसारी, मो सनोवर, लालेश साहू, राकेश पांडेय, प्रमोद ठाकुर, मो डब्लू अंसारी, वहाब अंसारी, मोईन अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे!

रिपोर्ट : मुकेश सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.