उत्क्रमित मध्यविद्यालय सोहरा बच्चों के भविष्य के साथ हो रही है खिलवाड़,

झारखंड :      प्रखंड के सोहरा गांव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मैं बच्चे खेलकूद कर अपना लाइफ बर्बाद कर रहे वहां सिर्फ दो पारा शिक्षकों के सहारे चल रहा है स्कूल जब हमलोग उनसे बात करने की कोशिश किए तो बात न करके इधर उधर के बात करने लगे,ऑफिस भी  बहुत गंदा दिख रहा था ,क्लास में सारे बच्चे खेल रहे थे और उनके कपड़े भी बहुत गंदा दिख रहा था अगर ऐसा ही होता रहा तो बच्चो के भविष्य के साथ पूरा देश का भविष्य खराब हो जाएगा क्योंकि आने वाला दिन अहि नौनिहालों का पढ़ने से उज्जवल होगा और भारत विकास की ओर अग्रसर होगा क्लास में प्रिंसिपल अनुपस्थित दिखे बताया जाता है कि बराबर अनुपस्थित ही रहते हैं स्कूल का जो हाल था में दिखाने का कोशिश करता हूं।

रिपोर्टर : मुकेश

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.