स्वच्छ भारत एवं जल जिवन मिशन के तहत क्षमतावर्धन प्रशिक्षण सम्पन्न

लावालौंग :   स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज दो, जल जीवन मिशन के तहत लावालौंग प्रखंड कार्यालय के  लावालौंग पंचायत   सचिवालय के सभागार में नव निर्वाचित मुखिया और जलसहियाओं का एक दिवसीय क्षमतावर्धन प्रशिक्षण क्रार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का नेतृत्व जिला प्रामर्शी  राकेश रोशन ने किया।

 प्रशिक्षण के दौरान बताया कि चिकित्सा अनुदान योजना के तहत ओबीसी एससी, एसटी आदिम जनजातियों के लिए 10 हजार चिकित्सा शिक्षा अनुदान राशि उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे वे अपना आसानी से उपचार करा सकेंगे। उन्होंने लोगों से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने रोजगार सृजन योजना पर भी चर्चा किया।  प्रशिक्षण के पश्चात सर्वप्रथम जल जीवन मिशन का परिचय, स्वछ भारत ग्रामीण फेज 2 एवं एसएलडब्लूएम की जानकारी यूनिसेफ बिक्की कुमार सिंह के द्वारा दी गई।

झार जल एप पर प्रशिक्षण के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की स्थिति की जानकारी जिला समन्वयक अवधेश कुमार सिंह ने दिया। वहीं जल गुणवत्ता से सम्बंधित जानकारी कनिय अभियंता अभिनाश कुमार, प्रखंड समन्वयक गोपाल राम के द्वारा बताया गया। मौके पर  लावालौंग मुखिया नेमन भारती, कोलकोले पंचायत मुखिया राजेश कुमार साहु, पंचायत समिति सदस्य आबिद अंसारी,समाजसेवी  सह प्रमुख पति श्रवन रजक, सिलदाग पंचायत उपमुखिया राजेंद्र यादव, रिमी मुखिया तथा मुखिया पति सह समाजसेवी जगदीश प्रसाद यादव, मंधनिया मुखिया व मुखिया पति भोला राम, मुकेश कुमार यादव,अवधेश कुमार, आमिरक यादव, ज्योतिम साहु, राहुल कुमार, लावालौंग उपमुखिया रीता देवी के आलावा विभिन्न पंचायत क्षेत्रों से दर्जनों महिलाए के साथ साथ सहित सभी  जलसहियाओं ने भाग लिया।

रिपोर्टर : मो० साजिद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.