ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगा।

चौपारण : प्रखण्ड के ग्राम अमरौल निवासी नुरेशा खातून,30 वर्ष सौहर ,गुलाम सरवर की मौत जहर खाने से हुई ।इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल ले जाने के क्रम में बुधवार की रात हो गया.घटना, की सूचना के बाद पुलिस ने नुरेशा के शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है.घटना के बाद  मृतिका के माँ ने थाना में आवेदन देकर नुरेशा के ससुराल वालों पर दहेज के लिए बेटी को जानबूझ  कर जान से मारने का आरोप लगायी है,पुलिस मामले का जांच कर रही है।

तीन बच्चे की माँ है नुरेशा - आवेदन में कहा गया है.नुरेशा की शादी 11 वर्ष पूर्व गुलाम सरवर से हुआ था.शादी के समय अपने औकात के हिसाब से मायके वालों ने दान दहेज दिया था।नुरेशा के तीन बच्चे है।शादी के कुछ दिनों के बाद ससुराल वाले उसे दहेज में और रकम की मांग को लेकर हमेशा पडताडित कर रहे थे।जिसे लेकर समाज में बैठक भी हुई थी.पर उसके ससुराल वाले अपने हरकतों से बाज नही आये.आवेदन में कहा गया है।उसके ससुराल वालों ने नुरेशा को जहर देकर मौत का नींद सुला दिया,लेकिन ससुराल वालों ने बोला की  नुरेशा खातून बराबर जहर खाने की धमकी देते रहती थी।

पंचायत भी समाज के बीच हुआ था पंचायत में  हम लोग बोले थे की  आप अपनी बच्ची को घर ले जाइए, क्योंकि यह बार-बार जहर खाने की लिए बोलती है ,लेकिन समाज के सामने बोली की अब ऐसा नहीं करेंगे। इस संबंध में थाना प्रभारी शंभू नंद ईश्वर ने कहा की आवदेन में दहेज नहीं देने के कारण हत्या करने की कही गई है इसी के आलोक में मामला दर्ज हुआ है।

 

रिपोर्टर : मुकेश सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.