प्रशासन के लाख प्रयास के बाद नहीं थम रहे कोयला का अवैध कारोबार।

चौपारण : प्रखंड में  इन दिनो धङल्ले से कोयला के अवैध कारोबारी अपना पैर पसार रहें है। नियमित चैकिंग नही होने से सारी रात चलता है काला धंधा।जैसे ही दिन का सुरज डुबता है और  शाम गहराने लगता है तो अवैध ,कोयला,/पोड़ा/ का कारोबार का खेल शुरू हो जाता है।रात को पिकअप वैन फॉरेस्ट विभाग के बड़ी कार्रवाई से गाड़ी पकड़ाई सूत्रों से पता चला कि गाड़ी का लोकेशन चरही मांडू से ही फॉरेस्ट विभाग को दिया गया था।

जिसे रात को पिट्रोलिंग कर बड़े मशक्कत से लगभग 10:00 बजे पकड़े उस गाड़ी में पोडा कोयला भरा हुआ था। कोयला व्यवसाई अशोक यादव पिता  मुखलाल यादव ग्राम बागी, थाना ,फतेपुर ,जिला, गया, बिहार ,के रहने वाला है। जिसको राहुल कुमार , और  वन रक्षक पंकज कुमार, सिकंदर नायक, अजीत कुमार गझू, ज्ञादित सिंह ,इनलोगों  रात में गाड़ी पकड़ने में अहम भूमिका निभा  निभाए ।

इस तरह के अवैध काम में  चौपारण के बहुत सारे सफेदपोश संलिप्त है एवम प्रशासन की मिलीभगत से इंकार भी नही किया जा सकता। बिना इनकी मौन स्वीकृति के इतना बड़ा खेल खेला जाना संभव ही नही।  अवैध कोयला (पौड़ा) के पिकअप को  इंट्री लेकर छोड़ा जाता है जिस अवैध कोयला, सहित अन्य मादक पदार्थों के उत्खनन एवं  परिवहन पर अंकुश लगाया जा सके। मगर इस उद्देश्य की ,जिला प्रशासन द्वारा की गई प्रयास और आदेश की धज्जियां उड़ रही है।  सफेदपोश नेता अवैध  कारोबार से पैसे वसूल कर मालामाल हो रहे है। जिला और स्थानीय प्रशासन जान कर भी अनजान है।

 

रिपोर्टर : मुकेश सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.