बीएलओ ऑनलाइन कार्य में तेजी लाएं-पर्यवेक्षक

चौपारण : प्रखंड के बूथ संख्या 11 से बूथ संख्या 20तक के बीएलओ की एक महत्वपूर्ण बैठक ग्राम बिशनपुर में पर्यवेक्षक मुकुंद साव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया,जिसमे यह निर्णय लिया गया कि मतदाताओं का जो आधारकार्ड लिंकेज का कार्य चल रहा हैउसमे तेजी लाया जाए।अभी तक जो कार्य हुए है उसमे बूथ संख्या 11,18,15और 16 का कार्य संतोष जनक है सबसे खराब प्रदर्शन बूथ संख्या 14 और 17 का है,बाकी बूथ संख्या 20,13,12, और 19 सामान्य है।

सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि सोमवार दिनांक 22/08/22 तक 50%कार्य हर हाल में पूर्ण कर लेंगे,हालाकि लोगो ने सर्वर डाउन की समस्या बताया फिर भी किसी भी परिस्थिति में 50%कार्य पूर्ण होने का संकल्प लिया गया है,पर्यवेक्षक मुकुंद साव ने हिदायत किया है कि निर्वाचन के कार्य में कोताही नहीं की जानी चाहिए,शत प्रतिशत आधार लिंकेज, अशुधियो को सुधारना, नए मतदाताओं का नाम जोड़ना,और चुनाव के समय शत प्रतिशत मतदान करना हम सबका लक्ष्य है।

बैठक में बीएलओ सरस्वती देवी,अनिता देवी,पूनम देवी,पूर्णिमा देवी,रीता देवी,विमला देवी,सुनीता देवी,शारदा कुमारी वर्मा,संगीता देवी,तथा अन्य लोगो में शशी कुमार सिंह,सुंदर राणा,बिनोद कुमार नायक,अनिल सोनी सहित कई लोग उपस्थित थे।

 

रिपोर्टर : मुकेश सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.