मच्छर विश्व का सबसे प्राणघाती कीटों में से एक है - मुकुंद साव

चौपारण : प्रखंड  मनुष्यो में मलेरिया के संचरण के लिए मादा मच्छर उत्तरदायी हैं,मच्छर में मनुष्यो के भीतर रोग प्रसारित और संचारित करने की क्षमता है,जिसके कारण विश्व में प्रतिवर्ष लाखों लोगो की मृत्यु हो जाती है,मच्छर कई प्रकार के होते है।जो कई प्रकार के रोगों के संवाहक होते है, एडीज मच्छर से चिकनगुनिया,डेंगू,बुखार,लिम्फेटिक,फाइलेरिया, रिफ्ट, वेली बुखार,पीला बुखार होते है, एनोफेलिज से मलेरिया,लिम्फेटिक,फाइलेरिया होते है और क्यूलेक्स से जापानी इनसेफे लाइटिस,लिम्फेटिक फाइलेरिया,वेस्ट नाइल फीवर होते है,जो काफी खतरनाक है,इसलिए मनुष्यो को मच्छरों से बचाव आवश्यक है।

आज जो बड़े पैमाने पर लोग दिव्यांग हो जा रहे है उसका भी कारण कही न कही मच्छर ही है।उक्त बातें आज मच्छर दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता अभियान के प्रशिक्षक सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव ने एक गोष्ठी में कहा ,उन्होंने कहा कि मच्छर सबसे प्राणघाती कीट है इससे बचने का हर संभव प्रयास करना चाहिए,मच्छर भागने वाला उत्पादों का उपयोग करना चाहिए,पूरा शरीर ढकने वाला कपड़ा पहनना चाहिए।

खिड़की और दरवाजे पर जाली लगा दे,सोते समय हर हाल में मच्छरदानी का प्रयोगकरे,डेंगू,चिकनगुनिया,या जीका वायरस से संक्रमित रोगियों के पारिवारिक सदस्यों और समुदाय को व्यक्तिगत निवारक उपायों का पालन करना चाहिए,मुकुंद साव ने कहा कि दुर्भाग्य है कि अभी तक सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों ने ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नही करवाया है,पूर्व की सरकारों ने हर बरसात के दिनो मे डीडीटी इत्यादि का छिड़काव करते थे,l लेकिन इस सरकार को और अभी के प्रशासनिक अधिकारियों को इन कार्यों से कोई लेना देना नही है।

सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव ने कहा  की  झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी से बात कर ब्लीचिंग पाउडर और डीडीटी छिड़काव इत्यादि की व्यवस्था कराऊंगा,मुकुंद साव ने कहा कि आज मैं पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता हजारीबाग, सिविल सर्जन सदर अस्पताल हजारीबाग से इस संबंध में बात करूंगा साथ ही उपायुक्त महोदया को भी पत्र देकर स्थिति से अवगत कराऊंगा और ब्लीचिंग पाउडर डीडीटी छिड़काव इत्यादि की व्यवस्था कराने हेतु निवेदन करूंगा।

गोष्ठी में कई आंगनवाड़ी सेविका,स्वास्थ्य सहिया साक्षरता कर्मी,जल सहिया ने भाग लिया,साक्षरता कर्मियों ने संकल्प लिया कि हमलोग स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से लोगो को जागरूक करेंगे ताकि इस प्राणघाती रोग से बचा जा सके।

 

रिपोर्टर : मुकेश सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.