रामपुर में मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन, नावागढ़ के युवकों ने तोड़ा कान्हा का मटका

हजारीबाग :  चौपारण  विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल खण्ड रामपुर के बैनर तले रामपुर दुर्गा मंडप जन्माष्टमी के अवसर पर मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य आरती कौशल, विहिप जिला मंत्री गुरुदेव गुप्ता, चौपारण आरएसएस प्रमुख शेखर गुप्ता, डेबो मुखिया प्रतिनिधि मोहन साव, सेलहारा मुखिया प्रतिनिधि कैलाश पासवान आदि सम्मिलित हुए। हज़ारो की संख्या में उपस्थित कृष्णा भक्तों एवम खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि मटका फोड़ना सामूहिक एकजुटता का परिचायक है। विधायक ने भगवान कृष्ण द्वारा महाभारत में अर्जुन को दिये गए सुझावों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सब को कृष्ण द्वारा बताए गए मार्गो चलकर उन्हें आदर्श बातो का अनुकरण करना चाहिए। गुरुदेव गुप्ता ने उपस्थित लोगों से कहा कि आप गौ माता का सेवा करे कृष्ण भगवान आपकी मनोकामना पूर्ण करेंगे। शेखर गुप्ता ने कहा कि मटका फोट कार्यक्रम अगले वर्ष से सभी पंचायतो में हो तभी हमारी संस्कृति व हमारे सनातन धर्म के प्रति लोगों में जागरूकता फैलेगी।  प्रतियोगिता में भगवानपुर, कोरियाडीह, डेबो, नावागढ़ व रामपुर के टीमो ने भाग लिया। पांचवे राउंड तक चले इस जद्दोजहद के बीच छठे राउंड में नावागढ़ के गोविन्दो ने कान्हा का मटका फोड़ बना विजेता। पूर्व विधायक सहित अन्य ने विजेता को पुरुस्कृत किया। वही विहिप ने विजेता को भागवत गीता और लड्डू गोपाल का मूर्ति भेंट किया।

इससे पूर्व आयोजन समिति अध्यक्ष उपेंद्र कुमार, सचिव धर्मवीर कुमार, संचालक शशिकांत शर्मा, संरक्षक सह समिति सदस्य मनोज रविदास ने अतिथियो को बुके देकर स्वागत किया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि सुनील सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष जगाधर प्रसाद, जिला परिषद प्रतिनिधि सुधीर कौशल, विहिप सहसंयोजक बबलू साव, बजरंग दल संयोजक सोनू कुमार, सहसंयोजक मुनेश्वर गुप्ता, मनोज प्रसाद, अनुज सिन्हा, वार्ड सदस्य कैलाश यादव, सिकेन्द्र रजक, बलभद्र राम, सिकेन्द्र राम, विवेक कुमार, रणधीर प्रसाद, पवन कुमार, उदय राणा, इंद्रदेव प्रसाद, विकास शाही, छोटेलाल चनद्रवंशी, अमित कुमार, अर्जुन माली, अजय राणा, बिनोद यादव, दीपक कुमार सहित अन्य।

 रिपोर्टर : मुकेश सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.