चौपारण प्रखंड बना क्राइम का अड्डा ,रंगदारी वसूलते एक युवक हुआ गिरफ्तार बाकी सात फरार ,

हजारीबाग :   प्रखण्ड जहां अवैध शराब तस्करी, अफीम ,गांजा , बालू , छर्री ,एवम जितना  तरह के क्राइम वह चौपारण से ही शुरू होता है कुछ में तो प्रशासन  संलिप्त रहते है लकड़ी व अन्य अवैध तस्करी के लिए पहले से ही बदनाम रहा है। वहीं अब इसमें एक नाम जुड़ गया है। ताजा मामला में जीटी रोड में चलती गाड़ियों से दिन दहाड़े रंगदारी वसूलने का मामला प्रकाश में आया है। रंगदारी वसुलने के दौरान एक अपराधी पुलिस के हत्थे भी चढ़ गया। वहीं इस घटना में संलिप्त 6 - 7 अन्य अपराधियों की धड़पकड़ के लिए छापेमारी जारी है। इस सम्बंध में चौपारण थाना प्रभारी शम्भू नन्द ईश्वर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वरीय पदाधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि बरही की ओर से दो पिकअप वाहन संख्या डब्लू बी 23 ई 2690 एवं डब्लू 823 एफ 1782 पर लदे मछली का जीरा जो उत्तर प्रदेश जा रही है, को कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सरदार पुर से पीछा करते हुए बहेरा आश्रम जंगल के पास रोककर गाड़ी मालिक से रंगदारी की मांग की जा रही है। उक्त सूचना का सत्यापन हेतु गस्ती दल में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं बल को घटनास्थल के पास भेजा गया। घटनास्थल पर पुलिस बल को देखते ही सभी अपराधकर्मी भागने लगा जिसमें से एक अपराधकर्मी को पुलिस द्वारा पकड़ा गया। पकड़े गये अपराधकों से पूछताछ किया गया तो उसके द्वारा बताया गया कि इस घटना में हमलोग 07-08 व्यक्ति शामिल होकर गाड़ी को रोककर गाड़ी मालिक से रंगदारी स्वरूप रुपये की माँग कर रहे थे। चौपारण पुलिस के त्वरित कार्रवाई से न केवल अगवा किया गया दोनों पिकअप वाहन एवं उसपर लदे जीरा मछली चालक सहित सकुशल बरामद किया गया बल्कि इस कांड का उद्भेदन करते हुए इस अपराध में संलिप्त एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया जिससे एक बड़ी घटना को ससमय टाला गया। इस संबंध में पिकअप के चालक रौशन वर्णवाल पिता नवल प्रसाद वर्णवाल ग्राम चिरकुण्डा सोना डंगाल शांति नगर, थाना- चिरकुण्डा, जिला- धनबाद के लिखित आवेदन के आधार पर चौपारण थाना काण्ड संख्या 243/22 धारा- 365/386/387 120(बी) भादवि दर्ज किया गया एवं इस कांड में संलिप्त आनन्द सिंह पिता विनोद सिंह ग्राम- ताजपुर ( वर्तमान जोकट ) थाना चौपारण, जिला- हजारीबाग को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है । साथ ही इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

रिपोर्टर : मुकेश सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.