विधायक ने किया उप प्रमुख कार्यालय का उदघाटन

चौपारण : प्रखण्ड मुख्यालय में उप प्रमुख कार्यालय का उदघाटन सोमवार को विधायक उमा शंकर अकेला,जीप सदस्य रवि शंकर अकेला एवं उप प्रमुख प्रीति गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया.इस अवसर पर अतिथियों को प्रशासन की ओर से बुके देकर सम्मानित किया गया.सभागर भवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया।

श्री अकेला ने कहा अधिकारी कर्मचारी मुख्यालय में रहकर जन समस्या का निष्पादन करें.उन्होंने बीडीओ को निर्देश देते हुए कहा देर से मुख्यालय आने वाले एवं निर्धारित समय के पहले कार्यालय को छोड़ने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई करें.बेवजह जनता को परेशान करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध डीसी को शिकायत किया जाएगा.उप प्रमुख प्रीति गुप्ता ने कहा जनता ने जो जिम्मेवारी दिया है।उसे निष्ठापूर्वक निर्वहन करने का प्रयास करूंगी।

मौके पर कॉंग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव,मुखिया संघ अध्यक्ष उपेंद्र यादव उर्फ गुलाबी यादव,विधायक प्रतिनिधि रामफल सिंह,बैजु गहलौत,राजेन्द्र प्रसाद भगत,मो ताहिर,अभिमन्यु प्रसाद भगत,महेश केसरी,टुन्नू वर्णवाल,मुखिया जानकी यादव,राजेन्द्र राणा,दिनेश यादव,लालेश गुप्ता,बीरबल साव,विकास गुप्ता,मो हेलाल,हरियाली दूत दिनेश साव सहित कई लोग शामिल थे.कार्यक्रम का संचालन रेवाली पासवान ने किया।

 

 

रिपोर्टर : मुकेश सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.