सहायक अध्यापक ने दी शहीद मुनेश्वर सिंह एवं अन्य शहीदों को दी श्रद्धांजलि

झारखंड : बरही प्रखंड अबुल कलाम पार्क में सोमवार को  एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर शहीद पारा शिक्षक मुनेश्वर सिंह के तस्वीर पर माल्यार्पण करके शहादत दिवस मनाया गया. इस अवसर पर इन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ज्ञात हो कि विगत वर्ष 2007 में 22 अगस्त को ही रांची की धरती पर आंदोलन के क्रम में पुलिस की लाठी के मार से मुनेश्वर सिंह शहीद हो गए थे।

तब से लेकर लगातार हम सभी सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा प्रत्येक वर्ष इस दिन को शहादत दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं साथ ही साथ इसी क्रम में 2018 के आंदोलन में अन्य साथी जो शहीद हुए थे उन्हें भी प्रखंड कमेटी की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. प्रदेश अध्यक्ष संजय दुबे ने कहा कि सभी सहायक अध्यापक यह संकल्प ले की जब तक राज्य के सभी सहायक अध्यापक को वेतनमान तथा अन्य मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।प्रखंड सचिव मनोज घोष ने कहा कि सरकार शिक्षकों को केवल पढ़ाने का कार्य दे अन्य गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षक को दूर रखें ताकि विद्यालय में रहकर नौनिहालों को अच्छी पढ़ाई दे कर उनका जीवन संवार सकें।

आज के इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय कुमार दुबे प्रखंड अध्यक्ष श्री दीनानाथ जी प्रखंड सचिव मनोज कुमार घोष सीआरसी अध्यक्ष रामेश्वर जी रंजीत जी दीपक यादव संजय यादव कोषाध्यक्ष सनोवर जी संतोष कुमार प्रकाश यादव सुभाष यादव कलीम अंसारी राजकुमार जी मोहम्मद इरशाद ब्रह्मदेव पासवान सरिता कुमारी लक्ष्मी कुमारी  बैजंती देवी कुमारी विनीता  आशा कुमारी नंदलाल राणा लालू उरांव सुखदेव यादव ऋषिकेश कुमार सिंह मनोज ठाकुर आशा कुमारी सोना मती कुमारी अनिल केसरी प्रेम लाल यादव सुलेमान जी मोहम्मद आफताब कृष्ण देव तूरी दशरथ यादव संतोष यादव दिनेश रविदास दिनेश यादव सुमन कुमारी आदि सैकड़ों शिक्षकों श्रद्धांजलि अर्पित किए।

 

संवाददाता : रूपेश चंद्रवंशी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.