सुरेखा स्कूल में इंटर हाउस क्विज प्रतियोगिता हुई

चौपारण : नव भारत जागृति केंद्र, बहेरा द्वारा संचालित सुरेखा प्रकाशभाई पब्लिक स्कूल में शनिवार को इंटर हाउस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में चार हाउस गाँधी- टैगोर, सुभाष और  जेपी के बच्चे शामिल हुए। क्विज प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्या रीना पांडेय ने दीप जलाकर की। क्विज प्रतियोगिता का प्रश्न शिक्षक इन्द्रजीत कुमार शर्मा और  विश्वज कुमार ने रखा।

जिसमे राजीव रंजन लाल की भूमिका सराहनीय रहा। क्विज का जज अजीत कुमार पांडेय, शंकर सिंह, भोला सिन्हा, ब्यास पान्डेय, आशीष पांडेय, पुर्णिका कुमारी ने निभाया। प्रतियोगिता में गांधी हाउस 90 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहा, वही दूसरे स्थान पर 54 अंक प्राप्त कर सुभाष हाउस रहा।

तृतीय एवं चतुर्थ स्थान टैगोर और जेपी हाउस रहा। विजेता टीम के विवेक कुमार, श्रीकांत प्रसाद, अभिजित कुमार आनन्द गुप्ता, स्वीटी गुप्ता, लवली कुमारी, प्रतिमा भारती एवं बबली कुमारी को प्राचार्या ने पुरुस्कृत कर मनोबल बढ़ाया।

 

रिपोर्टर : मुकेश सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.