सरकारी जमीन अतिक्रमण को लेकर हुई मारपीट

हजारीबाग : पदमा ओपी अंतर्गत ग्राम महकोल में  रात्रि करीबन 9:30 बजे सरकारी जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट होने का मामला प्रकाश में आया है।वहीं इस संबंध में महकोल निवासी धरम महतो पिता स्व दूलो महतो के द्वारा शनिवार को पदमा थाना में आवेदन दिया।जिसमें बताया है कि शुक्रवार की रात्रि करीबन 9:30 बजे मुनेश्वर प्रसाद मेहता पिता बालो महतो के छत पर कुछ लोग बैठे हुए थे।

जब मैं चंपाडीह बाजार से अपने घर लौट रहा था, उसी समय छत पर बैठे लोग हथियार लेकर हमपे हमला कर दिया, इस दौरान बचाने वालो को भी काफी चोटें आई हैं।जिसमे एक व्यक्ति को बरही अनुमंडलीय अस्पताल से सदर अस्पताल हज़ारीबाग भेजा गया।

साथ ही साथ आवेदन में यह भी बताया गया है कि उक्त जमीन पर ग्रामीणों ने खेल के मैदान तथा पार्क बनाने के लिए सार्वजनिक रूप से रखे हुवे थे,और इस पर उपरोक्त अभियुक्त सहमति भी दिए थे, इसके बावजूद भी वे लोग रात्रि में अचानक मारने के नियत से हमला कर दिया।वहीं उक्त जमीन का दस लाख रुपया रंगदारी के रूप में मांगा जा रहा था, जबकि जमीन सार्वजनिक है और उसपर वे लोग कब्जा कर ईटा भट्ठा बनाये हुए है।

 

संवाददाता : परमानंद कुमार राणा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.