अवैध पोडा कोयला से भरा वाहन जब्त

चौपारण : प्रखंड के एनएचटू  स्थित चोरदाहा चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान शनिवार को देर रात अवैध पोडा कोयला से एक 407 वाहन को चालक सहित पकड़ा है,जप्त वाहन संख्या बीआर 03 ए 4111 पर करीबन 100 बोरी पोडा कोयला लदा है,थाना प्रभारी शम्भूनंद ईश्वर ने बताया जप्त कोयला को तस्करों द्वारा बिहार भेजा जा रहा था,इसकी भनक पुलिस को लग गयी।

पुलिस ने गाड़ी चालक राजेश कुमार गुप्ता पिता छोटु साव ग्राम कसियाडीह चौपारण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.ज्ञात हो इन दिनों कोयला तस्करों एवं पुलिस के बीच तू डाल डाल त हम पात पात की खेल चल रही है,चौपारण में वरीय  पुलिस पदाधिकारियों के निर्देशन में पिछले तीन दिनों से पुलिस लागातार कोयला तस्करों के विरुद्ध अभियान चला रखी है,तीन दिनों में पुलिस अवैध कोयला से लदा 10 वाहन एवं इस कारोबार से जुड़े 10 कोयला तस्कर व चालकों को पकड़ कर जेल भेज चुकी है।

इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने में खनन विभाग भी अभियान को गति देने में जुड़ी है,विभाग के हु निरीक्षक सुनील कुमार भी चोरदाहा चेकपोस्ट पर वाहनों को जांच करने में जुड़े है,प्रशासन के इस कार्रवाई के बाद तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।

 

रिपोर्टर : मुकेश सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.