लघु उद्योगों से बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव

हजारीबाग :      लघु उद्योग दिवस प्रत्येक वर्ष 30अगस्त को मनाया जाता है,यह दिवस लघु उद्योगों को बढ़ावा देने और बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मनाया जाता है,उक्त बातें आज  लघु उद्योग दिवस के अवसर पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर चौपारण सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव ने बताया, श्री साव ने बताया कि भारत जैसे विकासशील देश में आर्थिक विकास के लिए लघु उद्योगों की महत्वपूर्ण भूमिका है,भारत के समग्र आर्थिक विकास में कार्यनीति महत्व को ध्यान में रखते हुए लघु उद्योग क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यकता पर विशेष बल दिया गया है,तदनुसार लघु उद्योगों के लिए सरकार से नीति समर्थन की प्रवृत्ति लघु उद्यम वर्ग के विकास हेतु सहायक और अनुकूल रही है,सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव ने कहा कि लघु उद्योग वह उद्योग है जो छोटे पैमाने पर किए जाते है,तथा सामान्य रूप से मजदूरों और श्रमिको की सहायता से मुख्य धंधा के रूप में चलाया जाता है,जिसमे 10 से 15लोग काम करते है,ग्रामीण आजीविका के लिए और ग्रामीण मजदूर के लिए लघु उद्योग बड़ी कारगर है इसलिए सरकार को बड़े पैमाने पर लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कार्य करना चाहिए,हम सब भी समय समय पर लघु उद्योग के संचालकों को उत्साहित करने का काम करे।

रिपोर्टर : मुकेश सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.