मध्य विद्यालय सिंहपुर में स्वच्छता पखवाड़ा स्वच्छता शपथ के साथ शुरू

चौपारण : झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची के परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी के आदेशानुसार 1 से 15 सितंबर तक मध्य विद्यालय सिंहपुर में स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ बच्चों एवं शिक्षकों के द्वारा स्वच्छता शपथ का आयोजन कर किया गया।

प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार कमल ने बताया कि सरकार द्वारा बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना है उन्होंने बताया कि इस वर्ष अन्य गतिविधियों के अलावा कोविड-19 से बचाव एवं विद्यालय स्तर पर तैयारी जिसमें समय-समय पर हाथ धोना,फेस मास्क का उपयोग एवं उचित शारीरिक दूरी का पालन करना, जल शक्ति अभियान एवं किशोरी छात्राओं के लिए महावारी स्वच्छता पर विशेष बल दिया गया है।  साथ ही ऐसी गतिविधियां की जानी है जिसमें छात्र-छात्राओं के व्यवहार में स्वच्छता के प्रति परिवर्तन आए जिस के प्रतिफल में विद्यालय में बच्चों  के ठहराव में वृद्धि एवं बच्चे शारीरिक मानसिक एवं शैक्षणिक स्तर पर अधिक प्रभावशाली बनेंगे साथ ही बाल संसद  के माध्यम से उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास होगा एवं विद्यालय के आकर्षक सुसज्जित स्वच्छ एवं अनुकूल वातावरण के कारण बच्चों के उपलब्धियां स्तर में वृद्धि होगी ज्ञातव्य हो कि मध्य विद्यालय सिंहपुर को पिछले माह स्वच्छता के लिए उपायुक्त महोदय के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया था।

स्वच्छता शपथ में शिक्षक राजकुमार प्रजापति गौतम कुमार राणा ,अनिल कुमार महतो, ऋषि कपूर वर्मा, प्रेम पासवान, मंजू कुमारी, रागिनी कुमारी, रिंकू कुमारी, प्रभावती देवी एवं विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष अरुण रविदास उपस्थित थे।

 

रिपोर्टर : मुकेश सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.