प्रखंड के सभी गांव-टोला में चलेगा 15 दिवसीय अभियान

चौपारण :  सामुदायिक अस्पताल, चौपारण सभागार में एमडीए कार्यक्रम के तहत डॉ योगेन्द्र सिंह ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक कर फलेरिया अभियान का जानकारी दी। डॉ योगेंद ने कहा को 16 से 30 सितंबर तक सभी गांव-टोलों मव फलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जाएगा।

अभियान जिला प्रशासन के निर्देश पर चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य कर्मियों को जानकारी दी गई कि 16 सितंबर को निर्धारित बूथ पर तथा 17 से 30 सितंबर तक गांव-टोलों में घर-घर पहुंच कर फलेरिया मरीज(हाथी पाव) का दवा ओर अल्बेंडाजोल का सेवन करवाना है। विभिन्न गांवो में 271 बूथ बनाए गए है। सभी ड्रग प्रशासक का प्रशिक्षण चल रही है। स्वास्थ्य कर्मियों को डॉ योगेंद सिंह, एमटीएस प्रवीण कुमार, बीपीएम जागेश्वर शर्मा ने प्रशिक्षण दी।

रिपोर्टर : मुकेश सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.