वन माफियाओं का चारागाह बनता जा रहा हैं, प्रखंड का जंगल

पदमा : हजारीबाग से सटा पदमा प्रखंड का जंगल, वन माफियाओं के लिए चरागाह बनता जा रहा है।बेहद आकर्षक ढंग से बसाए गए इस जंगल के अंदर से तस्कर कई स्थानों से बड़े-बड़े पेड़ काटकर उठा ले जा रहे है।जो की सबूत के तौर पर खुट्टीयां मौजूद है।जंगल की रखवाली व मॉनिटरिंग के लिए वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की भारी भरकम टीम भी है। इसके बावजूद भी पेड़ो की कटाई हो रही है।

बता दें की  वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारी सिर्फ पेड़ों का संरक्षण ही नहीं है ,बल्कि टीम को इस पर भी विशेष ध्यान देना होता है कि पेड़ की अवैध कटान न होने पाए, पर सच्चाई इससे इतर है।किन्तु आसपास के लोगों की मानें तो यहां विभाग के लोग वनों की रखवाली छोड़ बाकी वो सभी काम करते हैं जिसमें उनका हित होता है।

 

रिपोर्टर : परमानंद कुमार राणा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.