पुर्व मुखिया बिनोद सिंह ने विजेता टीम को बकरा दे कर सम्मानित किए

चौपारण  : पँचायत के ग्राम बिगहा कुर्थीटांड में हो रहे तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट मैच में अंजन टीम (चौरदाहा) और बिगहा के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें अंजन (चौरदाहा) के टीम ने 1-0 से बिगहा के टीम को हराकर खिताब पर कब्जा किया। मुख्य अतिथि चौपारण पँचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया श्री बिनोद कुमार सिंह ने विजेता टीम को पुरुस्कार के तौर पर एक बड़ा खस्सी एवम उपविजेता टीम को छोटा खस्सी दे कर सम्मानित किए और दोनों टीमों को बधाइयाँ के साथ साथ उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दिए।

मौके पर उपस्थित खेलप्रेमियों में अनिल मुंडा,रामसेवक सिंह,छतरी मुंडा,बलदेव मुंडा,अनुज कुमार सिंह,दीपक कुमार,छोटू यादव,रंजीत कुमार प्रजापति,गणेश कुमार सिंह,जगरनाथ मुंडा,बुधु मुंडा,कोले मुंडा,रामदयाल मुंडा सहित सैकड़ो लोगों ने उपस्थित हो कर खेल का लुफ्त उठाये।

रिपोर्टर : मुकेश सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.