एसडीओ ने वीओआई एटीएम क़ा क़ा किया उदघाटन

 चौपारण : प्रखंड थाना के बगल में वीओआई के एटीएम क़ा उदघाटन किया गया।  हजारीबाग डी जेड .एम.राजेश कुमार बैंस एलडीएम सुधाकर पांडे ने आये मुख्य अतिथी बरही एसडीओ पूनम कुजूर एवं चौपारण प्रखंड के अंचलाधिकारी प्रेमचंद सिन्हा क़ो बूक्के दे कर स्वागत किया । उसके बाद सभी ने मिलकर फीता काट कर एटीएम क़ा उदघाटन किया गया। जिले के डिजेडएम ने एटीएम से पैसे निकाल कर उन्होने चेक भी किया । डी .जेड.एम. ने कहा की आये दिन एटीएम क़ो लेकर लोगों क़ो समस्या क़ा सामना करना पड़ता था । और खास कर अभी पर्व में. लोगों क़ो ज्यादा समस्या क़ा सामना करना पड़ता है।

बैंक में पैसा निकालने के लिये लंबी कतार में काफी देर खड़ा होना पड़ता है और समय भी ज्यादा लग जाता है । और चौपारण में और भी एटीएम है पर जनता क़ा कहना था की कुछ एटीएम रात क़ो 8 बजे ही बंद हो जाते थे और कुछ में कैश की समस्या हो जाती थी ।लेकीन अब ऐसा नही होगा लोगों क़ो समस्या से छुटकारा मिलेगा । अभी पर्व दो माह में ज्यादा है  सभी क़ो नगद पैसे की आवश्यकता पड़ती है ।

इसलिए चौपारण एटीएम सुबह से लेकर रात के 11 बजे तक खुला रहेगा। इस उदघाटन में चौपारण शाखा प्रबंधक, चैथी पंचायत के मुखिया उपेंद्र यादव, चौपारण मुखिया विनोद सिंह, ताजपुर मुखिया मनु भगत, सीएसपी के लोग और कई ग्रामीण लोग शामिल थे ।

 

रिपोर्टर : मुकेश सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.