नाई समाज आपके द्वार बरही अनुमंडलीय स्तरीय की बैठक

बरही : बरही में नाई समाज आपके द्वार महा सम्मेलन मिलन समारोह कार्यक्रम का चुनाव के संबंध में दिनांक 20/09/2023 सितंबर को बरही पश्चिमी पंचायत ग्राम बरही डीह छठ घाट नाई धर्मशाला एवं सूर्य मंदिर के परिसर में बरही पश्चिमी पंचायत के अध्यक्ष ने यह जानकारी दी की बरही अनुमंडलीय स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया है.  बरही अनुमंडलीय नाई समाज से अनुरोध है कि नाई समाज उत्थान एवं विकास के लिए नाई समाज आपके द्वार महा सम्मेलन मिलन समारोह कार्यक्रम समिति बनाने को लेकर एक चुनाव करवा कर एक समिति बनाई जाए जिससे हमारे नाई समाज का विकास हो सके उपरोक्त बिंदुओं को देखते हुए बरही अनुमंडलीय तमाम नाई समाज भाई बंधुओं एवं बहनों से मेरा अपील करता हूं कि इस कार्य को बैठक में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर अपनी योगदान दे ताकि नाई समाज आपके द्वार महा सम्मेलन मिलन समारोह कार्यक्रम हो सके।

चुनाव होने के बाद समिति द्वारा नाई समाज आपके द्वार महा सम्मेलन मिलन समारोह कार्यक्रम का एक डेट का निर्धारित समय हो नया साल 2023 फरवरी के अंतर्गत में कार्यक्रम का एक डेट रखा जाए ताकि नाई समाज का कार्य सफल हो और यह कार्यक्रम में हजारीबाग जिला, कोडरमा जिला, चतरा जिला के लोग शामिल होंगे ।

रिपोर्टर : रूपेश

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.