गर्म पानी हर मर्ज का इलाज -मुकुंद साव

चौपारण : प्रखंड गर्म पानी यानी सुसुम पानी जीवन के लिए हमेशा उपयोगी है,याद रहे कि पानी सुसुम यानी हल्का गर्म होना चाहिए,सुबह उठकर गरम पानी से मुंह धोए तो चेहरे पर ग्लैजिंग रहेगा,चेहरे में झुर्री नहीं पड़ेगा,,उसके बाद स्नान करने से त्वचा मुलायम रहता है ,ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहता है, तनाव कम होता है।

उक्त बाते आज एक ग्रामीण गोष्ठी में मुकुंद साव ने कहा,उन्होंने कहा कि कोरोणा जैसी वैश्विक बीमारी पर काबू पाने में गर्म पानी बहुत ही कारगर सिद्ध हुआ,हैजा, कोलरा,डायरिया जैसी भयानक बीमारी भी गर्म पानी केसेवन से लगभग समाप्त हो गया है,हमेशा घर में पानी उबालकर ही पीना चाहिए,गर्म पानी पीने से शरीर का वजन घटता है,शरीर का मोटापा कम होता है,पाचन शक्ति ठीक रहता है,कब्जियत नहीं होता है, आंतो में अटका हुआ माल बाहर आता है,अगर सर्दी जुकाम है तो वो ठीक हो जाता है,पीरियड के समय अगर पेट दर्द,कमर दर्द इत्यादि होता है तो उससे छुटकारा दिलाता है, बालों का ग्रोथ बढ़ाता है, इनर्जी बढ़ाता है,जोड़ों का दर्द ठीक करता है,गैस,बवासीर, क्षय रोग,भूख न लगना,अपच होना,सिरदर्द होना, खाशी दमा,इत्यादि बीमारियों से बचाता है,यानी सुसुम पानी कई तरह की बीमारी होने से बचाता है तथा बीमारी हो जाने के बाद भी राहत देता है।

मुकुंद साव ने उपस्थित तमाम भाईयो बहनों से अपील किया है की सरकार के भरोसे रहने से दिक्कत होगी,अपनी सुरक्षा स्वयं करे,श्री साव ने लोगो का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि कभी भी गर्म दही नही खाना चाहिए,और रात में फल, दही, सतू,मूली,और बैंगन भूलकर भी नहीं खाना चाहिए,दूध और दही,खिचड़ी और खीर एक साथ नही खाना चाहिए।

 

झारखंड : मुकेश सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.