कृषक मित्र संघ सीएम व कृषि मंत्री का जलाया पुतला

चौपारण : जीटी रोड के ताजपुर काली मंडा चौक पर झारखंड कृषक महासंघ के के निर्देश पर चौपारण प्रखंड इकाई के अध्यक्ष अमल।किशोर सिंह, सचिव जय प्रकाश रजक के नेतृत्व में राज्य के सीएम हेमंत सोरेन, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का पुतला दहन कर विरोध दर्ज किया गया। पुतला दहन के पूर्व आम सभा कर कृषक मित्र अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं के संचालन में भागीदारी, जैसे कृषि ऋण माफी, केसीसी कार्ड, फसल बीमा, पीएम किसान, धान क्रय का निबंधन, मिट्टी जांच, पशुपालन विभाग सहित कई विभागों में किसान और पशुपालन, कृषि से संबंधित किसानों का काम करते है। लेकिन कृषक मित्रों को सरकार द्वारा कोई मानदेय नही दी जा रही है।

सरकार ने संघ के साथ कई बार आश्वाशन दी गई। लेकिन सरकार द्वारा हमेशा कृषक मित्रों की उपेक्षा की गई। झूठे आश्वासन के विरोध में सीएम और मंत्री का।पुतला दहन कर विरोध की जा रही है। पुतला दहन में कोषाध्यक्ष सुखदेव दांगी, श्यामलाल राम, भवानी देवी, मिक्की कुमारी, सचिदानंद सिंह, मुकेश साव, संदीप सिंह, प्रकाश रजक, विवेक सिंह, पंकज सिंह, रंजीत सिंह, रंजीता कुमारी, कमला देवी, गुड़िया देवी, कुंती देवी, महेंद्र राणा, वीरेंद्र सिंह, अनिल सिंह, अरविंद साव, अंजू देवी, बिपिन सिंह, मुकेश साव सहित सभी कृषक मित्र शामिल थे।

 

रिपोर्टर : मुकेश सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.