पुलिस के बढ़ते सक्रियता से तस्करों में हड़कंप

झारखंड : चौपारण में पुलिस की सक्रियता बढ़ते ही जीटी के तस्करों में हड़कंप मच गया हैं। स्थानीय थाना प्रभारी शम्भूनंद ईश्वर ने बताया कि जिले पुलिस कप्तान के निर्देश पर क्षेत्र में अवैध कारोबारियो के विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विशेष अभियान टीम को हर दिन सफलता मिल रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि गुरुवार को अवैध कोयला और बालू लदे वाहन पकड़ा गया।

जिसमें जीटी महुदी-बारा के समीप से पोडा कोयला लदे पिअकप वैन संख्या बीआर09एच/0784 पर 80 बोरा कोयला लदा था। इस संबंध में थाना कांड संख्या 281/22 दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है। वहीं जीटी रोड पांडेयबारा में अवैध तरीके से बालू लेकर जा रहे ट्रैक्टर संख्या जेएच02बीजे/4719 को पुलिस ने पकड़ा। ट्रैक्टर पर सौ सीएफटी बालू लदा था। दोनो वाहनो का चालक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। इस संबंध में थाना कांड संख्या 282/22 दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है।

 

रिपोर्टर : मुकेश सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.