एसएमसी के सदस्यों के प्रशिक्षण हेतु मास्टर प्रशिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

चौपारण : विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण हेतु जिला स्तरीय मास्टर प्रशिक्षकों का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण डायट हजारीबाग में संपन्न हुआ .प्रशिक्षण का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र नारायण , जिला शिक्षा अधीक्षक संतोष कुमार गुप्ता एवं क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार  ने दीप प्रज्वलित कर किया . डीईओ ने कहा कि जिले के सभी विद्यालयो ने गठित विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण देकर उन्हें जागरूक बनाना है , सामुदायिक सहभागिता से ही विद्यालय का बेहतर प्रबंधन संभव है .मौके पर एडीपीओ सुनीला लकड़ा , प्रशिक्षण प्रभारी अंजुला कुमारी भी मौजूद थी ।

दो दिवसीयप्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक सीआरपी अजय नारायण दास एवं प्राणतोष कुमार सिंह ने जिले भर में कार्यरत सीआरपी बीआरपी का दो दिवसीय मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण दिया . प्रशिक्षण के  दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन, उनके कार्य व दायित्व, एसएमसी की नियमित मासिक बैठक, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में अभिभावकों की भूमिका, बच्चो की नियमित उपस्थिति , छोजित एवं ड्रॉप आउट बच्चों को विद्यालय में शत-प्रतिशत नामांकन एवं ठहराव समेत अन्य बिंदुओं पर की जानकारी दी गई ।

प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सभी सीआरपी अपने अपने संकुलाधीन विद्यालय के एसएमसी के सदस्यों का प्रोजेक्टर के माध्यम से विजुअल दिखाकर समिति के सदस्यों को प्रशिक्षित करेंगे . मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में संघ के अध्यक्ष प्रविंद् कुमार सिंह, सचिव ओमप्रकाश, अभय कुमार , हृदयांशु कुमार, बिशन ठाकुर, नरसिंह महतो , सुरेंद्र कुमार ,रामजीवन प्रसाद ,अखिलेश्वर कुमार ,सुनील पांडेय , अनुपमा रानी, मीनाक्षी अम्बष्ठा  रंभा कुमारी, अजय कुमार, संतोष प्रसाद , कामेश्वर चौधरी , तनवीर आलम , बैजनाथ यादव , राजेश तिवारी , प्रभु साव , गुलाबचंद प्रसाद , रविंद्र रवि , राजेश यादव , तुलसी प्रसाद , जयप्रकाश  समेत जिले के सभी सीआरपी बीआरपी शामिल थे ।

रिपोर्टर : मुकेश सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.