दुर्गा पूजा में संधि बलि में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

चौपारण : हजारीबाग शहर में शरदीय नवरात्र को लेकर शहर के श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखी जा रही है। बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति के पूजा पंडाल में जय माता दी के उद्घोष से पूरा पूजा पंडाल गूंज उठा। सोमवार को महा अष्टमी के मौके पर देर शाम संधि बलि दी गई। संधि बलि के पश्चात सभी श्रद्धालुओं ने माता रानी की पूजा अर्चना की। संधि बलि में ईख, तरबूज, डाब की बलि दी गई जिसमें पहले माता की पूजा अर्चना व आरती की गई।

उसी क्रम मे पूजा कमेटी के सदस्यों के द्वारा 108 दीप प्रज्वलित किया गया। संधि बलि में आसपास के कई श्रद्धालु गण उपस्थित थे। महासमिति के द्वारा बुलाई गई बंगाल के दो पुजारी के द्वारा पूजा अर्चना संपन्न कराई जा रही है वही संध्या 7:00 बजे से भव्य महाआरती की गई जिसमें पंडाल परिसर में कई श्रद्धालुगण उपस्थित हुए आरती के दौरान कोलकाता से आए महिला ढाक के द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी गई।

कोलकाता से आए पुजारी रसमोय भट्टाचार्जी, अरूप मुखर्जी के द्वारा मां दुर्गे की पूजा अर्चना विधिवत रूप से संपन्न कराई जा रही है।मौके पर पूजा कमेटी के गणेश गोप, अशोक निषाद,संजय यादव,सिद्धांत मद्धेशिया, शंपा बाला, अभय निषाद, यश राज, बादल कुमार, आदित्य कुमार, मोहित कुमार सहित कई पूजा कमेटी के सदस्यगण मौजूद थे।

 

रिपोर्टर : मुकेश सिंह

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.