सरकार की योजनाओं का जरूरतमंद लोग उठा रहे हैं लाभ

लावालौंग :   प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत कोलकोले पिकेट के सामने व पंचायत सचिवालय परिसर के नज़दीक  मंगलवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बीडीओ अमित कुमार, मुखिया  सह मुखिया संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार साहु ,उपमुखिया नौशाद आलम, पंचायत समिति सदस्य,समाजसेवी आबिद अंसारी, विभिन्न वार्डों से आए वार्ड सदस्य, पूर्व मुखिया पति सह समाजसेवी इलाही अली, अमिरका यादव, खीरू प्रजापति, आनन्द कुमार,समाजसेवी सह राजद नेता अर्जुन यादव  मुख्य रूप से उपस्थित हुए। जिसमें मनरेगा,  कृषि एवं पशुपालन,  बालविकास परियोजना, खाद्य आपूर्ति, जेएसपीएल,सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि विभागों के स्टॉल लगाया गया। शिविर में पंचायत के विभिन्न गांव से ग्रामीण अपनी समस्या व योजना के लिए आवेदन जमा किया। बीडीओ ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन जन समस्याओं के निष्पादन के लिए किया गया, साथ ही साथ कई गांव के गणमान्य लोगों ने क्षेत्र में सूखाग्रस्त होने से लोगों में परेशानी और प्रखण्ड को सुखाग्रस्त घोषित से बाहर किए जाने को लेकर, व अपनी 4सूत्री मांगो को लेकर स्थानीय लोगों ने अपनी मांग पत्र बीडीओ के समक्ष शौपा। लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के द्वारा दी गई तथा उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लाभ लें।इसके लिए इस महत्वपूर्ण शिविर का आयोजन हर पंचायत में किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि सभी जरूरतमंद व्यक्ति सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं। बीडीओ ने बताया कि शिविर में कुल 411आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 379 आवेदनों का निष्पादन ऑन स्पॉट किया गया। इसी दौरान शिविर में उपस्थित  अनुसूचित जनजाति (बिरहोर) तथा बैगा लोगों  के बीच कंबल का वितरण किया गया। मौके पर मुखिया   सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे, साथ ही साथ इस शिविर का बागडोर तथा अहम भूमिका निभाते हुए पंचायत सचिव  व रोजगार सेवक   तथा वार्ड सदस्य  ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम आयोजित का समापन किया।

 रिपोर्टर :  मो० साजिद 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.