कल्याणपुर फुटबॉल मैदान में आर.एस.डब्ल्यू.एम.के द्वारा रोजगार मेला का किया गया आयोजन

चतरा :     प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत हेडुम पंचायत के कल्यानपुर स्थित फुटबॉल मैदान में सोमवार को झारखंड सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त आर० एस० डब्ल्यू० एम० ( स्किल डिवीजन) के तहत लावालौंग के पढ़े लिखे युवक/ युवतियों के लिए एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया। जो बहुत ही सराहनीय कार्य है, लावालौंग एक अत्यंत पिछड़ा क्षेत्र है, यहां के बच्चों के साथ साथ बच्चियों को यह एक वरदान जैसा साबित होगा। इस स्किल डिवीजन से जुड़कर तथा प्रशिक्षण पा कर स्पेशलाइज्ड सिलाई मशीन ऑपरेटर, जेनरल ड्यूटी एसिस्टेंट, फिटर मैकेनिकल असेंबली चीजों का प्रशिक्षण पा कर अपनी जिम्मेदारियां तथा स्वालंबी, आत्म निर्भर बन सकते हैं। इस एक दिवसीय रोजगार मेला का 

 संचालन कर्ता  सह चतरा  डीडीएम संजू देवी एवं सचिन कुमार ने उपस्थित लोगों को जागरुक करते हुए तथा लोगों सम्बोधित करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण केंद्र बिल्कुल नि: शूल्क है तथा सभी प्रशिक्षणों की एक अवधि निर्धारीत की गई है, खाना पीना, आवास, यूनिफॉर्म,बैग, पेन, नॉटपैड, क्लास पहचानपत्र इत्यादि कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। तथा लोगों को ज्यादा से ज्यादा इस प्रशिक्षण लाभ उठाने की बात भी कही।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में चतरा जिला के साथ साथ रांची जिले के कई पदाधिकारी सम्मिलित हुए। तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रखण्ड समन्वय ( Blok Moblejer) सुरेंद्र कुमार शाह, सचिन कुमार सिंह, पूनम देवी, सरिता देवी, मो० हारून के साथ साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों बीस सूत्री प्रखण्ड अध्यक्ष छट्ठू सिंह भोक्ता, जेएमएम देवनंदन सिंह भोक्ता, उपप्रमुख महमूद खान, मुखिया संतोष राम, समाजसेवी श्रवण कुमार रजक, सतीश कुमार साहु तथा सैकड़ों गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

रिपोर्टर : मो० साजिद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.