22वा झारखंड राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर 14 महिला समूहों को बांटा गया लोन

चतरा :   प्रखंड कार्यालय के सभागार में तथा परिसर स्थित पंचायत सचिवालय में मंगलवार को झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर चौदह महिला समूहों के बीच बैंक ऑफ इंडिया लावालौंग के द्वारा लोन मुहैया कराया गया। मौके पर बीडीओ अमित कुमार एवं प्रमुख मनीषा देवी नें सभी महिला समूहों के सदस्यों को लोन का पासबुक  वितरण किया। इस दौरान उनके साथ उप प्रमुख महमूद खान,मुखिया नेमन भारती,शाखा प्रबंधक राजेश रंजन,संजय कुमार चौहान व समाजसेवी श्रवण रजक भी इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए। उक्त सभी बातों की  जानकारी देते हुए शाखा प्रबंधक ने बताया कि महिलाओं को स्वावलंबी तथा अपनी  जिवोपार्जन बनाने एवं उन्हें रोजगार मुहैया कराने के लिए प्रत्येक समूह को 6 लाख रुपये का लोन मुहैया कराया गया है। मौके पर बीडीओ ने सभी समूह की महिलाओं को कहा कि लोन की राशि का सही तरीके से व्यापार में लगाएं और अपनी आय को बढ़ाएं तथा स्वावलंबी बने। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं भी किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं। बैंक ऑफ इंडिया लावालौंग के द्वारा महीला मण्डल पूजा,गुलाब,गंगा,बिरसा, प्रतिज्ञा,दुर्गा,सीता,चंपा,राम, संतोषी समेत अन्य आजीविका सखी मंडल को लोन मुहैया कराया। ये सभी लोन पाकर खुश नजर आए तथा बैक को धन्यवाद दिया।

रिपोर्टर : मो० साजिद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.