छः युवाओं ने रक्तदान क़र पेश किया इंसानियत की मिशाल

पाकुड़ :  इंसानियत फाउंडेशन के युवा दिन ब दिन जरूरतमंदो का मशीहा बनते जा रहा है |अभी पाकुड़ मे सबसे ज्यादा रक्तदान करने वाले समूह है कुछ ही महीनो मे ये कारनामें युवाओं ने हासिल किया | इंसानियत फाउंडेशन के युवा रक्तदान ही नही बल्कि असहाय यातिम बच्चों का भी काफ़ी मदद पहुंचाने का कार्य करता है जो एक सराहनीय कदम है |पाकुड़ सदर अस्पताल सोनाजोरी मे भर्ती महेशपुर के रुमेला बीबी को बी +पॉजिटिव तीन यूनिट ब्लड लगेगा एवं कुसमानगर महमूद को थैलीसीमिया बीमारी है उसे Ab+पॉजिटिव तथा मानसी सरकार  पाथरी का ऑपरेशन डॉ कुणाल के यहाँ होना है समूह के संचालक साद्दाम हुसैन उसके चार डोनर दोस्तों के साथ पाकुड़ रक्त अधिकोष पहुंच क़र बी पॉजिटिव सद्दाम, लाल बाबू, जावेद, ईशा और मो आसिफ, नूर आलम बारी बारी से  डोनेट किया |

समूह के अध्यक्ष बानिज शेख ने कहा पाकुड़ के किसी भी क्षेत्र मे रक्त कमी से किसी मरीज का जान न जाये | हमलोग आगे रक्तदान करते रहेंगे |  लाला बाबू 5 बार रक्त दान कर चुके है और सद्दाम 5 बार जावेद 4 बार ईशा 4 बार मो आसिफ 4 बार रक्त दान कर चुके है ।।और ये सब ने कहा की आगे भी हर 3 महीने बाद रक्त दान करेंगे मौक़े पर मोसारफ और नवीन कुमार तथा पियूष कर्मचारी रहे है |

रिपोर्टर : धीरेन साहा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.