मासिक अपराध गोष्टी की बैठक की गई

झारखण्ड : चिरकुडा से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,निरसा पीताम्बर सिंह खेरवार ने माह नवम्बर – 2022 की अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिवेदित एवं निष्पादित कांड की समीक्षा, विधि व्यवस्था संधारण, वाहन चोरी, गृहभेदन, लूट, हत्या जैसे गंभीर अपराध पर लगाम लगाने हेतु तथा अन्य बिंदुओं पर सभी थाना के पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

साथ ही दिसम्बर और जनवरी माह में पिकनिक के मद्देनज़र भीड़ भाड़ होने के कारण क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई तथा थाना प्रभारी विशेषकर मैथन और पंचेत को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ! इस बैठक में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, निरसा पीतांबर सिंह खेरवार,थाना प्रभारी निरसा, दिलीप कुमार यादव, पुलिस अवर निरीक्षक, चिरकुंडा दीपक सोरेंग, पुलिस निरीक्षक, चिरकुंडा अंचल योगेंद्र पासवान,स0अ0नि0, कालूबथान ओ0 पी0 ,राम अवधेश सिंह,थानाप्रभारी,

मैथन बालाजी राजहंस, थाना प्रभारी, गलफरबाडी, संजय उरांव, थाना प्रभारी, पंचेत कुलदीप रौशन बारी,थाना प्रभारी, कुमारधुबी संदीप कुमार यादव ,थाना प्रभारी, एमपीएल, गैलन रजवार,और साथ ही अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, निरसा के रीडर, जयनाथ प्र0 वर्मा मौजूद थे।

रिपोर्टर : शब्बीर अहमद अंसारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.