रानीश्वर प्रखंड के पथरा पंचायत भवन में भारत के कार्यशाला का आयोजन किया गया

 दूमका :  दुमका जिले के रानीश्वर  प्रखंड के पथरा पंचायत भवन के सभागार में मंगलवार को भारत के कार्यशाला का अयोजन किया गया। जिसमें जिले से आए पीरामल फाउंडेशन से डिस्ट्रिक्ट लीड कृष्णा कुमार पोद्दार ने टीबी मरीजों के पहचान के लक्षण को बिस्तर से बताया , साथ हि मरीजों के उपचार के विषय पर प्रकाश डाला। संभावित टीबी मरीजों के लक्षण जैसे दो सप्ताह से ज्यादा खांसी, तेज बुखार, रात को अधिक पसीने आना, भुख कम लगना, वजन में लगातार गिरावट आना एवम कफ के साथ खून का आना इत्यादि को बताया। साथ ही निश्चय पोषण योजना के बारे में भी जनकारी साझा किया। वहीं सामूदायिक स्वस्थ्य केंद्र रणेश्वर के STS माधव नंदन प्रसाद ने मरीजों के समुचित जांच व उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दिए। मौके पर उपस्थित पथरा पंचायत के मुखिया कल्पना कुमारी सुखजोरा के मुखिया अनिल मरांडी तथा उप मुखिया गोवर्धन हेमोरम, असगर अली तीनो पंचायत के वार्ड सदस्य मो.अबुल हसन, सुनीराम मरांडी, शांति दास, पटजोर के पूर्व मुखिया मजनू मरांडी इत्यादि उपस्थित हुए।

 रिपोर्टर :   गियासुद्दीन अंसारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.