फुटपाथ दुकानदारों की समस्याओं को लेकर छावनी परिषद के सीईओ से मिले कुंटू बाबू

 रामगढ़ :  फुटपाथ दुकानदार संघ के दुकानदारों ने भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू के आवास पर जाकर अपनी विभिन्न समस्याएं बताई थी। जिसके बाद मंगलवार को कुंटु बाबू ने फुटपाथ स्थित उनकी दुकानों का दौरा किया और उनके द्वारा बताई गई मुख्य समस्या छठ के बाद प्रशासन और छावनी परिषद द्वारा बार बार उन्हें हटाए जाने की थी। उक्त बातों कि जानकारी देते हुए भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया की समस्याओं की गंभीरता को देखते हुए कुंटू बाबू के नेतृत्व में दुकानदार संघ के कुछ वरिष्ट व्यवसायियों का एक प्रतिनिधिमंडल ने छावनी परिषद के सीईओ अनंत आकाश से मिलकर अपनी समस्या बताई। सीईओ ने कुंटू बाबू को बताया की सड़क चौड़ीकरण किया जाने वाला है उससे पहले हम सर्वे करवा रहे है जिससे दुकानदारों को चिन्हित कर उन्हे पुराने सब्जी मार्केट में उनका व्यवस्थित दुकान का आवंटन हो और हमेशा प्रशासन द्वारा किए जाने वाले अतिक्रमण अभियान से उन्हें निजात मिले। सीईओ अनंत आकाश ने दुकानों की डिजाइन और उसे बनाने की लागत के साथ उसके बैंक द्वारा फाइनेंस की भी विस्तार पूर्वक चर्चा किया जिसपर कुंटू बाबू सहित सभी प्रतिनिधियों ने प्रसन्नता पूर्वक अपनी सहमति दर्शायी। छावनी परिषद सीईओ से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से भाजपा मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी,समाजसेवी प्रदीप शर्मा,मोहन पांडे,खन्नूलाल सोनकर,नंद किशोर सोनकर, प्रेम मेहता, हामिद हुसैन, पप्पू, महेश, प्रमोद, गंगा साव,शानू,सरवर, शकील, कमलेश, पप्पू, शाहबाज, शमशेर,इत्यादि लोग उपस्थित रहें।

रिपोर्टर : राजीव सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.