बच्चों के हित को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में मिल रही जानकारी

दुमका : बाल हित को लेकर आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में दुमका जिला के पांच प्रखंड यथा शिकारीपाड़ा, रानेश्वर्, सरैयाहाट, जामा, दुमका में  जागरूकता स्टॉल  लगाकर कार्यक्रम में आये लोगों को बाल विवाह, बाल यौन शोषण, बाल तस्करी व बाल श्रम से बच्चों को सुरक्षित एवं संरक्षित करने हेतु पर्चा, पोस्टर के साथ–साथ लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगो को इस सामाजिक कुप्रथा को रोकने में  जन भागीदारी हेतु टॉल फ्री न० 112,100,1098 के उपयोग के और कानूनी पहलुओं खास कर बाल विवाह अधिनियम 2006 व पॉक्सो अधिनियम 2012 में  सजा के प्रावधानों  की जानकारी पर्चा पोस्टर के माध्यम से दिया जा रहा हैं।  संस्था के इस प्रयास को प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्तियों का भी सहयोग मिल रहा है। 

इस संदर्भ में  प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बाल विवाह को लेकर ग्राम ज्योति /कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन -यूस (KSCF-US) के कार्यो को पूर्ण सहयोग देने, एवं जन-प्रतिनिधियो से इसकी अपील भी की। इसके साथ ही बाल विवाह, बाल श्रम, बाल यौन  शोषण को लेकर पूरी सजग से कार्य करने की बात कही। इसी क्रम में मुखिया ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वस्तु दान मनुष्य को क्षणिक सुख दे सकता हैं, लेकिन ज्ञान दान जो मनुष्य का जीवन बदल सकता हैं यह कार्य संस्था एवं बाल संरक्षण इकाई कर रही हैं। "खास कर बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए" | आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रमों में  ग्राम ज्योति /(KSCF-US) के कार्यकर्ता 24 नवंबर से 26 दिसंबर 2023 तक लगातार चलने वाले कार्यक्रमों में अपना योगदान देंगे।

 

रिपोर्टर : गियासुद्दीन अंसारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.