दर्जनों समस्याओं से पीड़ित सैकड़ो ग्रामीणों ने किया बैठक, कहा करेंगे वोट बहिष्कार

लावालौंग :     प्रखंड क्षेत्र के सिलदाग पंचायत के  सौरू/नावाडीह गांव के सैकड़ो ग्रामीणों ने बिजली, हॉस्पिटल और सड़क को लेकर बैठक किया। इस दौरान गांव की महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। संपूर्ण बैठक स्थानीय समाजसेवियो ने  पहल किया। स्थानीय ग्रामीण रमेश विश्वकर्मा तथा धीरेन्द्र कुमार से दूरभाष के माध्यम से लावालौंग संवाददाता से बात चीत करते हुए कहा की  75 साल  बीत जाने के बाद भी  आज के आधुनिकीकरण के युग में भी हम सिलदाग, सोरू, नावाडीह, खामडीह, महुआडीह यानी दर्जनों गांव के जनता( ग्रामीण) ढिबरी युग में जीने को मजबूर हैं। प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायत एवं गांवों में बिजली व्यवस्था बहाल कर दी गई है परंतु विभाग एवं सरकार के उदासीन रवैया के कारण आज भी इस गांव में के ग्रामीण अंधेरे में जोखिम भरा जिंदगी जीने को मजबूर हैं।  इस गांव  तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क नहीं बनी है। उबड़-खाबड़ एवं पथरीली सड़क से जान जोखिम में डालकर गांव के ग्रामीण, बालक एवं बालिका विद्यार्थी आवागमन करते हैं, तथा इस गांव में कोई स्वाथ्य केन्द्र भी नहीं है कोशो दूरी तय कर मुख्यालय जाना पढ़ता है, खास तौर पर गर्भवती महिलाएं, बच्चों और बुजुर्गों को कई समस्याओं से गुजरना पड़ता है।

बैठक में दिखा आक्रोश- बैठक के दौरान ग्रामीणों में विभाग एवं सरकार के प्रति घोर आक्रोश दिखा। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि जल्द ही चुनावी दौर शुरू होने वाला है। क्षेत्र की जनता पूर्व में सरकार और विभाग पर रहम खाते रही है। परंतु इस बार सिलदाग पंचायत के विभिन्न गांव की जनता आंदोलन करने को संकल्पबद्ध है। अगर आगामी चुनाव से पूर्व इस गांव में बिजली कि व्यवस्था, सड़क का निर्माण तथा स्वास्थ्य केंद्र नहीं कराया गया तो गांव का एक भी ग्रामीण वोट नहीं देकर विभाग और सरकार को आईना दिखाएंगे। मौक पर  धीरेन्द्र कुमार, रूमेश विश्वकर्मा, विजय तुरी, मनोज राम, दीपक सिंह, विकाश कुमार भोक्ता, प्रदीप सिंह, राजू वर्मा, मो०  सदरू मीया समेत सैंकड़ों लोगों ने अहम भूमिका निभाई।

 

  रिपोर्टर : मो० साजिद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.