आगामी लोकसभा चुनाव में चतरा लोकसभा क्षेत्र से लड़ेंगे चुनाव,लोगो से माँगा समर्थन

चतरा :  2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है सभी पार्टियां व नेता अपनी-अपनी दावेदारी पेश करने में जुट गए है ऐसे में चतरा लोकसभा सीट भी काफी चर्चा में है क्योंकी आजादी के बाद से अब तक जिस भी पार्टी के सांसद निर्वाचित हुए वे सब के सब बाहरी रहे।कहने का तात्पर्य है की अब तक चतरा लोकसभा क्षेत्र का स्थानीय निवासी प्रतिनिधित्व नही कर सका है और इसमें सभी राजनीतिक पार्टियाँ से लेकर चतरा लोकसभा की जनता भी गुनहगार है क्योंकी जनता ने अभी तक बाहरी को पूरी तरह से बहिष्कृत नही किया है।वही चतरा के मूल निवासी अपर सचिव  पीएमओ ऑफिस में कार्यरत दिलीप कुमार ने चतरा लोकसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी पेश करते हुए बाहरियों के खिलाफ आंदोलन छेड़ दी है।इसी शिलशिले में सोमवार को उन्होंने लावालौंग में एक सभा आयोजित कर लोगों को जागरूक किया,वही लोगो ने भी स्थानीय होने के नाते अपार जनसमर्थन देने की बात कही है। मौके पर दिलीप कुमार ने  लावालौंग सीआरपी कैंप के बगल में    लोगो को जागरूक किया।इस दौरान उन्होंने ने स्थानीय लोगों को जागरुक करते हुए कहा की अब तक चतरा लोकसभा क्षेत्र में यहां के मूल निवासी को प्रतिनिधित्व करने का अवसर न मिला यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और यही वजह है की भारत सरकार से विकास के लिए चतरा की जितनी हिस्सेदारी होनी चाहिए,अब तक किसी ने लाने का प्रयास नहीं किया,बाहरियों ने सिर्फ चारागाह की तरह चतरा लोकसभा का प्रतिनिधित्व किया और चलते बने।उन्होंने चतरा के मूलनिवासी होने के नाते जनता से आगामी लोकसभा चुनाव में अपार जनसमर्थन माँगा है।  अपर सचिव के साथ, बृजमोहन गुप्ता, बीस सूत्री प्रखण्ड अध्यक्ष छट्ठू सिंह भोक्ता, जिला परिषद सदस्य प्रसाद भारती, सिलदाग पंचायत उपमुखिया राजेन्द्र यादव, कामख्या सिंह भोकता, कैलाश भारती, समेत कई स्थानीय लोगो ने हिस्सा लिया।

 

रिपोर्टर : मो० साजिद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.