बिंदाबनी पंचायत में आपकी योजना सरकार आपके द्वार का हुआ कार्यक्रम

 दुमका :    शनीवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का संचालन पूरे जिले में किया जा रहा है। उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने रानीश्वर प्रखंड के वृंदावनी पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में शिविर का निरीक्षण किया गया।  अभियान के तहत अबुआ आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप, वनाधिकार पट्टा, साईकिल वितरण, आय, जन्म, मृत्यु, जाति, आवासीय प्रमाण आदि के अलावा दिव्यांगता प्रमाण पत्र, भूमि से संबंधित मामलों का निपटारा, आयुष्मान कार्ड, सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, किसान क्रिडेट कार्ड एवं स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल लगाए जा रहे है।  रानीश्वर प्रखंड के वृंदावनी पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को उपायुक्त द्वारा सरकार के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने लोगों से आवश्यक दस्तावेज के साथ शिविर में आकर योजनाओं का लाभ लेने को कहा। कहा कि कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों का ऑन द स्पॉट समाधान का प्रयास किया जा रहा है। बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के तहत ग्रामीणों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। पूर्व में आपको प्रखंड कार्यालय जाना पड़ता था पर राज्य सरकार की इस योजना के माध्यम से पूरी प्रशासन आपके घर आ गई है।आप अपनी अहर्ता के अनुसार सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले।इस दौरान अपील की गई कि आमजन योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें। ताकि जानकारी के आभाव में योजना के लाभ से वंचित ना रहना पड़े।  इस कार्यक्रम में लाभुकों को बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के तहत स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त सर्वजन पेंशन योजना, निशुल्क साइकिल वितरण योजना, फलदार पौधा, कंबल सहित विभिन्न योजनाओं से सुयोग्य लाभुकों को अच्छादित किया गया।  आयोजित "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा 21 स्टाल लगाए गए थे।

रिपोर्टर : गियासुद्दीन अंसारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.