उपायुक्त ने किया मसलिया-रानीश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना का निरीक्षण।

दुमका :    बुधवार को रानीश्वर प्रखंड के मुरगुनी में सिद्धेश्वरी नदी पर बन रहे मसलिया-रानीश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना का उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने कार्य प्रगति का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन बराज का भी अवलोकन किया एवं कई आवश्यक निदेश संबंधित अधिकारियों एवं संवेदक को दिया।उन्होंने निदेश दिया कि सिंचाई परियोजना कार्य मे तेजी लाएं एवं निर्धारित समयावधि में बचे कार्यों को पूरा करना सुनिश्चित करें।कहा कि यह परियोजना रानीश्वर और मसलिया प्रखंड के बड़ी आबादी को प्रभावित करेगी और उस क्षेत्र के ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए लाइफ लाइन साबित होगी। ज्ञात हो कि मसलिया- रानीश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना के तहत भूमिगत पाइप लाइन के माध्यम से सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।इस योजना पर लगभग  1313. 25 करोड़ रुपए खर्च होंगे।दुमका जिले के मसलिया प्रखंड के 204 और रानीश्वर प्रखंड के 72 समेत कुल 276 गांव इस योजना से लाभान्वित होंगे।इस परियोजना के चालू होने से मसलिया तथा रानीश्वर प्रखंड के  लगभग 22 हज़ार हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि में पटवन की सुविधा उपलब्ध होगी। सिद्धेश्वरी नदी पर मुरगुनी गांव के पास एक बराज भी बनाया जा रहा है ताकि,पाइप लाइन के माध्यम से सिंचाई योग्य भूमि में पटवन के लिए हमेशा पानी उपलब्ध रहे।अगर कभी भारी वर्षा हो और खेतों को उतनी पानी की जरूरत नहीं है तो उस पानी को अगल-बगल के जलाशयों में डाइवर्ट कर भरा जाएगा, ताकि उसका अन्य कार्यों में इस्तेमाल हो सके।योजना का कार्य तीन वर्षों में पूरा कराया जाना है। इस योजनान्तर्गत मसलिया प्रखंड के कुल 13 पंचायत मसानजोर, कुंजबोना, नयाडीह, गोलगंधा, धोबनाहरिनबहाल, रांगा, हारोरायडीह, कठालिया,कोलारकेन्दा, आमगाछी, दलाही, कुसुमघाटा एवं हथियापाथर को लाभ मिलेगा वहीं रानेश्वर प्रखंड के 4 पंचायत  यथा बिलकादी, वृन्दाबनी, गोविंदपुर एवं बांसकुली को सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेगा।

रिपोर्टर :  गियासुद्दीन अंसारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.