बारिश के वावजूद भी महिला, पुरुष अबुआ आवास के लिए छाता लेकर लगी लम्बी कतार

लावालौंग :            प्रखंड मुख्यालय स्थित आवासीय उच्च विद्यालय के मैदान में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन चतरा उपायुक्त अबु इमरान ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद उन्होंने शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक लाभुकों को लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया। बीडीओ विपिन कुमार भारती और बीपीओ निरंजन कुमार सिंह ने बताया कि विभिन्न योजनाओं के लिए शिविर में कुल 1382 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें अबुआ आवास योजना के लिए 1060 कूप निर्माण का 2, प्रमाण पत्र वितरण 14, मनरेगा जॉब कार्ड 15, पोशाक वितरण 19,  क्रेडिट कार्ड 32, पेंशन 11, केसीसी 5, पशुधन योजना 6, श्रमदान 10, धोती साड़ी 15, कंबल 83, राशन कार्ड 9, 15वीं वित 1, स्वास्थ्य 65, आजीविका 23, शिविर निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर विधि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने प्रमुख मनीषा देवी तथा उपप्रमुख महमूद खान के साथ बिरहोर कॉलोनी पहुंचकर बुजुर्ग बिरहोरों के बीच कंबल एवं बच्चों के बीच बीच स्वेटर का वितरण किया। इसके बाद में हाई स्कूल और कस्तूरबा विद्यालय का औचक निरीक्षण कर पठन-पाठन और अन्य चीजों का जायजा तथा बेहतर कार्य को लेकर हुए संतुष्ट तथा और बेहतर तरीके कार्य करने की बात कही।  मौके पर मुखिया नेमन भुईयां, जेई दशरथ कुमार, पंचायत समिति सदस्य, सिकंदर कुमार, पंचायत सेवक रामानुज, संतोष, नागेश्वर यादव, रोजगार सेवक विजय चौबे, रोहित कुमार, मनोरंजन कुमार, राजेश कुमार, ऑपरेटर आशीष, सुनील और उदय ,समाजसेवी मुकेश कुमार, अशोक यादव समेत सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

 

रिपोर्टर : मो० साजिद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.