आधे सड़क पर लग रहा बाजार वाहनों एवं ग्रामीणों को घंटों झेलना पड़ रहा है जाम का दंश

चतरा : प्रखंड मुख्यालय में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में चारों तरफ मकान बन जाने के कारण आधे सड़क पर बाजार लगाने को लोग मजबूर हैं।ऐसे में प्रत्येक सोमवार के दिन बस,सवारी एवं अन्य वाहनों के कारण घंटों तक लोगों को बाजार में जाम का दंश झेलना पड़ रहा है।वहीं आए दिन कई घटनाएं भी होते रही है।वहीं भविष्य में भी भीड़ में बड़ी छोटी वाहनों के कारण सड़क किनारे दुकानदारों एवं खरीदी करने वाले लोगों का जान जोखिम से भरा रहता है।बड़ी बात तो यह है कि इसी रास्ते से होकर ब्लॉक,अंचल, हॉस्पिटल एवं थाना तक आवागमन होता है।ऐसे में अगर कभी आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस से किसी मरीज को ले जाया जा रहा हो तो जाम के कारण मरीज को जान से हाथ धोना पड़ सकता है।बाजार में घोर असुविधा व्याप्त होने के बावजूद भी यहां ना ही प्रशासन को कोई होश हवाश है ना ही प्रतिनिधियों को और ना ही किसी नेता को।सबको अपने आपके मतलब से पड़ी है।वहीं चतरा एवं पलामू से आने वाले व्यापारियों नें बताया कि किसी-किसी के मकान के सामने दुकान लगाने के कारण लोगों के प्रताड़ना झेलने को हम मजबूर हैं।वहीं गड्ढे एवं कीचड़ में बैठकर दुकान लगाते हैं जिसके कारण कभी कभार आने-जाने का किराया तक घर से ही भरना पड़ता है।आगे व्यापारियों नें बताया कि एक समय था कि आठ बड़ी ट्रकों से हम व्यापारी लावालौंग साप्ताहिक बाजार आया करते थे।परंतु जैसे जैसे मकान बनने के कारण जगह की कमी होते गई वैसे वैसे व्यापारियों का आना भी कम होता गया। बाहरी व्यापारियों का कहना है कि अगर निकट भविष्य में हमारी समस्याओं के निदान का कोई विकल्प नहीं निकाला गया तो हम लावालौंग बाजार छोड़ने को मजबूर होंगे।

रिपोर्टर : मो० साजिद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.