गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता मनाया गया

चतरा : आज दिनांक 19.12.2023,डी ए वी पब्लिक स्कूल चतरा में हब ऑफ लर्निंग के तत्वावधान में अंतर विद्यालय गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता  मनाया गया।कार्यक्रम की शुरूआत डी ए वी चतरा के शिक्षिका श्रीमति सबा एजाज तथा विभिन्न विद्यालयों से आए हुए शिक्षकों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

बताते चले कि प्रत्येक वर्ष श्री निवास रामानुजन के जन्म दिवस के अवसर पर  गणित सप्ताह का आयोजन किया जाता है। इसमें शहर के सभी प्रतिष्ठित विद्यालय भाग लेते है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यालयों में जेएनवी चतरा,नजरेथ स्कूल चतरा, साई इंटरनेशनल चतरा, एवम डी पी एस टंडवा चतरा के साथ साथ डी ए वी चतरा प्रमुख रूप से शामिल थे। प्रथम स्थान पर डी ए वी चतरा, दूसरे स्थान पर नज़ेरथ स्कूल चतरा,एवम तीसरे स्थान पर जेएनवी चतरा रहे।   गणित प्रश्नोत्तरी  प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों के नाम क्रमशः शिवम कुमार , मलय मनन गुप्ता, शशांक दीप,प्रतीक कुमार तथा राजकुमार राज है।कार्यक्रम को सफल बनाने में गणित के शिक्षक रोशन झा, प्रेम गोस्वामी, प्रदीप कुमारऔर सुरेंद्र कुमार के साथ साथ विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

रिपोर्टर : लकी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.