कटिया मुखिया ने कटिया के लोगों को पीसीसी पथ उद्घाटन कर दिया नए साल का तोहफा

चतरा :  प्रखंड क्षेत्र के कटिया पंचायत मुखिया मिसी देवी ने गुरुवार को कटिया के ग्रामीणों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए तथा कटिया के बजरंगबली स्थान से अशोक भारती घर तक पीसीसी पथ का उद्घाटन करते हुए लोगों को नए साल पर एक सौगात दिया है। इस सराहनीय कार्य पर स्थानीय ग्रामीणों ने हर्ष व्याप्त है। तथा खुशी जाहिर करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि हम लोगों को पगडंडियों के सहारे चलना पड़ता था जो मुखिया जी के नेतृत्व में तथा मुखिया जी ने इस वर्ष कटिया गांव को पीसीसी पथ का उद्घाटन कर हम सबों को प्रफुल्लित कर दिया है। तथा ऐसे कार्य और भी भविष्य में करें ऐसी उम्मीद जताते हुए धन्यवाद दिया। इस उद्घाटन समारोह में मुखिया मिसी देवी साथ-साथ मुखिया प्रतिनिधी सह समाजसेवी मिथिलेश चौबे, पंचायत सचिव नागेश्वर यादव, ब्लॉक  कोडिनेटर विनय कुमार, वार्ड सदस्य सविता देवी समाज सेवी कैलाश साव राजेंद्र मुंडा, रवि शर्मा,मनोज यादव, मुकेश भुईया, विवेक मुंडा अशोक यादव ,चंद्रदेव मुंडा, विक्रम यादव तथा सैकड़ो ग्रामीण  उपस्थित थे।

रिपोर्टर : मो० साजिद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.