प्राथमिक विद्यालय कुमीरखाला में सत्या साई सेवा संगठन दुमका की ओर से फ्री मेडिकल कैंप का किया गयाआयोजन

 दुमका :  दुमका जिले के बांसकुली पंचायत में रविवार को प्राथमिक विद्यालय कुमिरखला में  सत्या साई सेवा संगठन दुमका की ओर से फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है । पाकुड़ जिला से डा देव कांत ठाकुर, अंकित कुमार, रूपचंद, माझी  ने कूल 132 मरीज का ईलाज किया एवं साथ में ईलाज के बाद बिमारी के मुताबिक मुफ्त में दवा भी उपलब कराया गया । समिति कुमिरखाल बिलकंदी समिति के कनवीनर टिटू सिंह, बिलकंदी समिति के कनवीनर भास्कर महतो, रुद्रनाथ गोराइन, जयदीप सिंह, नरुगोपाल सिंह, मोहन डोम, जयंत माल  मौजूद थे।  साथ मैं जरुरत मंद लोगो को कंबल वितरण किया गया ।

रिपोर्टर : गियासुद्दीन अंसारी 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.