यशकायी गौरी प्रसाद साहू मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 का शुभारंभ
मनिका : मनिका स्थित हाई स्कूल खेल मैदान में यशकायी गौरी प्रसाद साहू मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 का शुभारंभ किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी बबन कुमार, विधायक प्रतिनिधि दरोगी प्रसाद यादव, जिप सदस्य बलवंत सिंह, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ पासवान एवं अन्यों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित
किया। सभी अतिथियों को टूर्नामेंट कमिटी के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं राष्ट्रीय गान गा कर वीर शहीदों को सभी ने याद किया। वहीं अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और फीता काटकर मैच की शुरूआत की गई। वही विश्वनाथ पासवान ने सभी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी खेल को हमेशा खेल की ही भावना से खेल खेल में हार
जीत हमेशा लगा रहता है। इसीलिए हारने से किसी को घबराना नहीं चाहिए जो खिलाड़ी एक बार हारता है वही दोबारा पूरे जोश के साथ मेहनत करके फिर जीतता है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय गौरी प्रसाद साहू हम लोगों के बहुत ही चहेते थे। आज उनके याद में उनके पुत्र ने क्रिकेट टूनार्मेंट का आयोजन किया है। उनके पुत्र हर वर्ष ही फुटबॉल टूनार्मेंट का भी आयोजन करते हैं जो बहुत ही अच्छा काम है। वही समाज सेवी बबन कुमार ने कहा कि खेल को बढ़ावा देना और लोगों को खेल के प्रति जागरूक करना बहुत ही अच्छा काम है स्वर्गीय गौरी प्रसाद साहू धन्य है जिनके ऐसे पुत्र हैं। मौके पर शिक्षक चंदन पासवान, विजय प्रसाद, सुरेंद्र भारती, अंकित कुमार, उत्तम कुमार, रंजीत प्रसाद, शिव प्रसाद, समेत कई लोग उपस्थित थे।
रिपोर्टर : बब्लू खान
No Previous Comments found.